West Bengal

बैरकपुर में पुलिस और स्थानीय युवकों ने बुजुर्ग की जान बचाई

पुलिस की तत्परता ने बुजुर्ग की जान बचाई

बैरकपुर ,19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी इलाके में पुलिस और एक युवक की तत्परता से बुजुर्ग व्यक्ति की जान बच गई है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नर रेट की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह हर दिन की तरह ड्यूटी के दौरान एएसआई अभिजित घोष अपनी टीम के साथ इलाके की निरीक्षण करने के लिए पिटुरिघाट पहुंचे थे । वहां उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति गंगा नदी में नहाते वक्त डूब रहे हैं।

स्थिति को देखते ही एएसआई घोष ने तुरंत स्थानीय लोगों से मदद मांगी। इस पर संजू चौधरी और दिनु सिंह नामक दो युवकों ने साहस दिखाते हुए नदी में उतरकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में उनकी पहचान इख़तेहार अहमद (73 वर्ष) के रूप में हुई। वे कमरहाटी के रहने वाले हैं।

पुलिस की सतर्कता और दोनों युवकों की बहादुरी से बुजुर्ग की जान बच सकी। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ बुजुर्ग ने भी पुलिसकर्मी और दोनों युवकों का दिल से आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top