RAJASTHAN

राधाकृष्णन संघ का जिला सम्मेलन 26 सितम्बर को किशनगढ़ में

राधाकृष्णन संघ का जिला सम्मेलन 26 सितम्बर को किशनगढ़ में
राधाकृष्णन संघ का जिला सम्मेलन 26 सितम्बर को किशनगढ़ में
राधाकृष्णन संघ का जिला सम्मेलन 26 सितम्बर को किशनगढ़ में

अजमेर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार आगामी 26 व 27 सितम्बर को प्रदेशभर के सभी जिलों में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में अजमेर जिले का सम्मेलन राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्वावधान में किशनगढ़ स्थित केडी जैन स्कूल सभागार में होगा।

सम्मेलन संयोजक वीरेंद्र कुमार शर्मा और सहसंयोजक नरपत सिंह रतन ने बताया कि यह राधाकृष्णन संघ का किशनगढ़ में पहला ऐतिहासिक सम्मेलन है। इसके लिए विभिन्न मार्गों और विद्यालयों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पत्रक वितरित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक शिक्षक इस आयोजन में भाग लें।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी, महामंत्री अमिताभ सनाढय, जिला अध्यक्ष मदन सिंह रावत और मंत्री रघुवीर सिंह कच्छावा भी दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचकर शिक्षकों को आमंत्रित कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष रावत ने बताया कि संगठन की परंपरा के अनुसार इस बार भी सम्मेलन ड्रेस कोड में होगा—शिक्षिकाओं के लिए नीली साड़ी और शिक्षकों के लिए नीली जींस तथा सफेद शर्ट अनिवार्य रखी गई है।

सम्मेलन की तैयारी हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। स्वागत समिति का दायित्व वीरेंद्र शर्मा, भोजन समिति का राधेश्याम शर्मा, विश्राम स्थली समिति का प्रिंस पृथ्वीराज वर्मा तथा पंजीकरण एवं रजिस्ट्रेशन समिति का नेतृत्व राजेंद्र सिंह रावल को सौंपा गया है।

प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि अजमेर जिले में निवासरत सभी प्रदेश पदाधिकारी भी इस सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। अजमेर जिले की सभी उपशाखाओं—सरवाड़, भिनाय, सावर, नसीराबाद, केकड़ी, अजमेर ग्रामीण और शहर—में बैठकों का आयोजन कर शिक्षकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढय ने कहा कि इस बार का सम्मेलन विशेष होने जा रहा है। सरकार द्वारा शिक्षकों पर थोपे जा रहे गैर-शैक्षणिक कार्य और अनावश्यक परीक्षात्मक ड्यूटी के कारण शिक्षकों में आक्रोश है। सम्मेलन में इन मुद्दों पर ठोस मांगपत्र तैयार किया जाएगा। व्यापक जनसंपर्क के दौरान शिक्षकों की व्यक्तिगत समस्याएँ भी संकलित की जा रही हैं, जिनका निस्तारण ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर किया जाएगा।

सम्मेलन संयोजक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ क्षेत्र के मालियों की बाड़ी, सिलोरा, उदयपुर कलां, कुम्हारिया खेड़ा, विश्वकर्मा कॉलोनी, काली डूंगरी, खातोली, गुदलि, पिंगलोद, सलेमाबाद, बरना, गोरधनपुरा, बालापुरा, मुंडोलाव, देवपुरी, देसूरी, छोटा लाम्बा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके साथ नरपत सिंह रतनू, राधेश्याम शर्मा, प्रिंस पृथ्वीराज, राजेंद्र सिंह रावल, ओमप्रकाश जांगिड़, दिनेश कुमार सैनी और ओमप्रकाश शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top