
नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोलेरा लैंड इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट के नाम पर हजारों करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जुगल किशोर शर्मा (57) के रूप में हुई है। वह शाहदरा इलाके का रहने वाला है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित और उसके साथियों ने निवेशकों को धोलेरा (अहमदाबाद, गुजरात) में जमीन दिलाने और ऊंचे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये वसूले। लोगों को यहां तक विश्वास दिलाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर हैं।
पुलिस के मुताबिक निवेशकों को मीटिंग में बुलाकर पीएम के वीडियो दिखाए जाते थे। हर मंगलवार को 3 प्रतिशत ब्याज और बाद में जमीन देने का वादा किया जाता था। कंपनी की ओर से मोबाइल फोन, लैपटॉप और रॉयल एनफील्ड जैसी स्कीमें भी चलाई गईं। शुरुआत में एक एप के जरिए
निवेशकों को बैलेंस दिखाया गया, लेकिन बाद में एप ही गायब कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली नेहा कुमारी समेत 98 निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि यह ठगी करीब 2700 करोड़ रुपये की है और आरोपिताें के खिलाफ देशभर में 150 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार उक्त मामले में इससे पहले सुभाष और उपेन्द्र को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपित जुगल किशोर को एक गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा है। वह मूल रूप से पुजारी और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। सिर्फ पांचवीं तक पढ़ा है और विश्वास नगर में ऑफिस खोलकर निवेशकों से रकम जुटाता था। वह ठगी वाले बैंक खातों का अधिकृत हस्ताक्षरी था और गिरफ्तारी से पहले घर बेचकर रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
