Bihar

एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

संबोधित करते शहनवाज हुसैन

भागलपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि “याद कीजिए 2005 के पहले का बिहार, जब बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। आज महिलाओं का सम्मान योजना, हर घर नल का जल, मां-बहन योजना जैसी योजनाओं से बिहार बदला है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन मौजूद थे। साथ ही महेश यादव, अमर कुशवाहा, प्रह्लाद सरकार, धनंजय मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जिला परिषद सदस्य मिथुन यादव, पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशां प्रवीन, शुडु साईं, अजय राय, जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र तोमर, जितेंद्र बिहारी, सांसद अजय मंडल तथा जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी समेत कई एनडीए नेता शामिल हुए। नेताओं ने दावा किया कि जनता का उमड़ा सैलाब एनडीए की जीत का संदेश है। पिछली बार हम भागलपुर की 7 सीटों में से 5 जीते थे, लेकिन इस बार लक्ष्य 7 में 7 का है। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में सीधे पैसा दिया, देशभर में एयरपोर्ट का निर्माण कराया और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर विकास की तस्वीर बदली है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top