Bihar

खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय उद्योग विभाग ने लगाया शिविर

शिविर में शामिल लोग

भागलपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहपुर एनडीए कार्यालय के परिसर में शुक्रवार को खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय उद्योग विभाग पटना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र भागलपुर के द्वारा शिविर लगाया गया, जिसमें जिला साधनसेवी दिवेश कुमार के द्वारा 18 से 60 इच्छुक उद्यमियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म औद्योगिक उद्योग योजना की जानकारी दी गई।

मौके पर बिहपुर विस क्षेत्र के भाजपा विधायक ईं.शैलेंद्र ने इस योजना का लाभ लेने और इच्छुक खासकर युवाओं स्वरोजगार और स्वालंबलन के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाई/उद्योग लगाने और सफल उद्यमी बनने को कहा।

शिविर में करीब 12 इच्छुक ने अपना पंजीकरण कराया। इस मौके पर दिनेश यादव, निरंजन साह, ईं.कुमार गौरव, दिलीप महतो, चंद्रकांत चौधरी, गोपाल चौधरी, अजय उर्फ माटो आदि उपस्थित थे। इस योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई में आटा, सत्तु बेसन, बेकरी (बिस्कूट या ब्रेड), नमकीन भूजिया, मशाला उत्पादन, मिठाई निर्माण, डेयरी उत्पाद (पनीर/घी), मखाना प्रोसेसिंग, मुर्गी दाना, पशु आहार, मशरूम प्रोसेसिंग, टोमैटो केचअप, नूडल्स, पनीर आदि प्रसंस्करण इकाई आदि शामिल है।

जिला साधनसेवी दिवेश ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति करीब 50 से अधिक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में से अपने चयनित इकाई के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। नये खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के साथ ही पहले से चल रहे खाद्य प्रसंस्करण इकाई को बढ़ के लिए टर्म लॉन पर 35% अनुदान (अधिकतम 10 लाख सब्सिडी) की व्यवस्था है। स्वयं सहायता समूह (जीविका) या किसान उत्पादक संगठन के लिए समूह में या व्यक्ति से 35 प्रतिशत अनुदान के साथ उद्योग लागाने के लिए ऋण की व्यवस्था है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top