Uttrakhand

धोखाधड़ी कर सोना चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने किया गिरफतार

उत्तरकाशी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस को सोने की चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 3 आरोकपितों गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, आरोपित घर-घर जाकर पुराने आभूषणों की साफ-सफाई करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर सोने की चोरी करते थे।

मातली निवासी गौरव रावत ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी, बताया कि बीते 17 सितम्बर को उनकी माता घर पर अकेले थीं, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर पर आकर पुराने गहनों की साफ-सफाई करने के नाम पर उनकी माता के साथ धोखाधड़ी कर अभूषणों से सोने की चोरी की।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी व चोरी का मामला पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल, ने पुलिस अधिकारियों को प्ररकण के अनावरण व आरोपितों की गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश दिए। मामले की विवेचना उनि विनोद पंवार के सुपुर्द की गयी ।

पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीमती भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व अन्य तथ्य जुटाकर अन्तर्राजीय गिरोह के तीन अभियुक्त पवन सोनी, खन्तर मण्डल व संजय कुमार को गुरुवार देर सायं को उत्तरकाशी बस अड्डे के पास स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त कैमिकल व अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

पूछताछ में आरोपितों के द्वारा बताया गया कि वह पुराने आभूषणों की साफ-सफाई के नाम पर लोगों का सोना चोरी करते हैं, अभूषणों की सफाई करते समय कैमिकल का प्रयोग कर गहनों से सोना उतार लेते हैं और बाकी बचे हुये मेटल पर हल्दी रंग का कैमिकल चढाकर वापस कर देते हैं तथा लोगों को 1 घण्टे बाद अपने गहनों को देखने को कहते हैं। जब तक लोग अपने गहनों को खोलकर चैक करते हैं तब तक हम काफी दूर निकल जाते हैं। इसी प्रकार हम तीनों धोखाधड़ी कर सोना चोरी करते हैं।

अभियुक्त बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं, पूर्व में भी अभियुक्त खन्तर मण्डल व पवन सोनी के विरुद्ध पौडी गढवाल के थाना रिखणीखाल व सतपुली में धोखाधडी व संगठित अपराधों के मामले पंजीकृत हैं। पौड़ी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गयी है। अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है।

घटना का सफल अनावरण व आरोपितों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top