नूंह, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के खंड फिरोजपुर झिरका में खेत की पैमाइश के दौरान देशी कट्टे से धमकी देकर 10 हजार रुपये की जबरन वसूली कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नासिर पुत्र इदरीस को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। उप-निरीक्षक धर्मेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर पुलिस ने नासिर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद हनीफ पुत्र फजर खां निवासी पाडला शाहपुरी ने पुलिस थाना में शिकायत देकर कहा कि 18 सितंबर को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपने खेत की पैमाइश करवा रहा था। इसी दौरान नासिर ने देशी कट्टा उनके माथे पर लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपये की मांग की। डर के कारण हनीफ ने अपने बैंक खाते से नासिर के मोबाइल नंबर पर यह राशि ट्रांसफर कर दी। नासिर ने पैसे लेने के बाद भी धमकी दी कि वह बाद में हनीफ को जान से मार देगा। घटना के समय मौके पर जाकिर, दाउद, अय्यूब और निजर मोहम्मद सहित कई लोग मौजूद थे। हनीफ ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अलताफ हुसैन द्वारा बनाई गई वीडियो फुटेज ली। पीड़ित के मुताबिक नासिर पहले भी उनके साथ झगड़ा कर चुका है। कोर्ट में केस भी चल रहा है।
(Udaipur Kiran)
