West Bengal

दो महीनों के अंदर वैध टोटो का होगा पंजीकरण: परिवहन मंत्री

दो महीनों के अंदर वैध टोटो का होगा पंजीकरण: परिवहन मंत्री

सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के माटीगाड़ा में परिवहन विभाग के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को पहुंच परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने दो महीनों के अंदर वैध टोटो का पंजीकरण करने की घोषणा किया है। दरअसल, राज्य में कई लाख टोटो चल रहे है। बढ़ते टोटो की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने पंजीकरण करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अगले दो महीनों के भीतर टोटो का पंजीकरण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही टोटो के मामले में कई दिशा निर्देश भी लाए जाएंगे। परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि, नवंबर महीने तक वैध टोटो का पंजीकरण कर लिया जाएगा। टोटो पर स्टिकर लगाए जाएंगे। चालकों को इसके लिए आवेदन करना होगा। चालक ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे जमा करके स्टिकर प्राप्त कर पाएंगे। बाद में स्थानीय प्रशासन दिशा निर्देश तय करेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top