
शाहजहांपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना शेराहमऊ दक्षिणी क्षेत्र में
शुक्रवार सुबह कंबाइन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई। सूचना पर ददरौल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अरविंद कुमार सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और घटना पर शोक जताते हए सांत्वना व्यक्त की।
प्रभारी निरीक्षक उमेश शंकर मिश्रा ने बताया कि थाना शेराहमऊ दक्षिणी क्षेत्र के पंचौली गांव निवासी कुंदन (18 )अपनी बहन नमामि (16) के साथ शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल जा रहे थे। पंचौली और मंसूरपुर कम्बाइन मशीन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी । हादसे में कुंदन और उसकी बहन नमामि की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कम्बाइन चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कम्बाइन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा
