Uttar Pradesh

सपा के शासन काल में गुंडई, माफियागिरी और अराजकता चरम पर थी : ब्रजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में बैठक लेते हुए

जौनपुर,19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को जनपद में विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला जेल ,जिला अस्पताल पुलिस लाइन स्थित नई बिल्डिंग एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं से कार्यालय पर पार्टी के लोगों मुलाकात किया।इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित धात्री महिलाओं का बच्चों के साथ अन्नप्राशन भी कराया।इस बाद अधिकारियों के साथ लगभग एक घंटे तक समीक्षा बैठक किया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी विभागों की बिंदुवार समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा किजौनपुर को विकास और कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश में नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है। सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं।”

राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्ता की भूख से तड़प रहे हैं और निर्वाचन आयोग पर अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।जब ये लोग चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम और निर्वाचन आयोग की तारीफ करते हैं, लेकिन संभावित हार दिखने पर सवाल उठाने लगते हैं। यदि आपत्ति है तो लिखित रूप से निर्वाचन आयोग में दाखिल करें, मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाना गलत है ।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता अब इंडी गठबंधन और समाजवादियों की हकीकत जान चुकी है। समाजवादी पार्टी के शासनकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय गुंडई, माफियागिरी और अराजकता चरम पर थी, जबकि योगी सरकार में अपराधी प्रदेश छोड़ने को मजबूर हैं और अदालत के जरिए उन्हें सख्त सजा दिलाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top