Haryana

जींद : समाधान शिविर में मिली 9783 शिकायतें, 8473 का हुआ समाधान

वीसी में भाग लेते हुए डीसी।

जींद, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण और जनहितकारी पहल है। अधिकारीगण इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध एवं संतोषजनक समाधान करना सुनिश्चित करें। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित साप्ताहिक समाधान शिविर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले चंडीगढ़ मुख्यालय से उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जींद प्रशासन की समाधान प्रकोष्ठ के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा की और डीसी को अपनी कार्य योजना साझा करने को कहा। इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने डा. अमित अग्रवाल को बताया कि जिला स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ, जन संवाद और सीएम विंडो जैसे पोर्टलों पर निरंतर निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों को गुणवत्तापूर्ण एटीआर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ शिकायतें नीति संबंधी कारणों से लंबित हैं, जिन पर भी कार्रवाई प्रगति पर है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत डीसी ने समाधान प्रकोष्ठ, जन संवाद और सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब तक समाधान प्रकोष्ठ पर 9783 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें से 8473 का सफल निवारण हो चुका है। जबकि शेष शिकायतों पर कार्रवाई जारी है।

डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान करते समय शिकायतकर्ता की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य मात्र निपटान नही बल्कि गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक समाधान है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटान में गति लाई जाए। बैठक में एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम मोनिका रानी, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top