
सिरसा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग टीम शुक्रवार को सिरसा नगर परिषद कार्यालय पहुंची और अनाधिकृत कॉलोनी में एनडीसी किए जाने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। उल्लेखनीय है कि उपमंडल डबवाली में अनाधिकृत कॉलोनियों में नगर परिषद की ओर से की गई एनडीसी से संबंधित शिकायत प्राप्त होने के बाद सीएम फ्लाइंग के उपनिरीक्षक राजेश कुमार नगर परिषद सिरसा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार से एनडीसी से जुड़ी पुरानी जांच के विषय में रिपोर्ट तलब की।
साथ ही नगरपरिषद के उस लिपिक से भी डबवाली में नगरपरिषद की ओर से शहर के अनाधिकृत क्षेत्रों में की गई एनडीसी के सिलसिले में रिपोर्ट तलब की। काबिलेजिक्र है कि जिस लिपिक से सीएम फ्लाइंग ने सिरसा नप में रिपोर्ट तलब की है, उसी लिपिक पर डबवाली नगर परिषद में रहते हुए एनडीसी किए जाने के आरोप हैं। इस मामले में उपायुक्त के निर्देश पर नगर आयुक्त ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट में डबवाली नगर परिषद की ओर से की गई गड़बडिय़ों की आशंका जाहिर की गई थीं। इसी मामले में सीएम फ्लाइंग को भी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच के लिए सीएम फ्लाइंग सिरसा नगरपरिषद कार्यालय पहुंची।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
