Haryana

सोनीपत: कला उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सोनीपत: मुख्य अतिथि गीता कौशिक कला उत्सव का शुभारंभ करते हुए

सोनीपत, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार को पीएम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

मुरथल अड्डा में कला उत्सव का भव्य शुक्रवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्य अतिथि गीता कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। मुख्य

अतिथि गीता कौशिक ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व महसूस हो रहा है। छात्राओं

ने हरियाणवी पहनावे कुर्ता, दामन, चुंदड़ी को मंच पर प्रस्तुत कर संस्कृति की छटा बिखेरी।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच

को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस अवसर

पर एसीयूटी योगेश दिल्हौर ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि

कला, संस्कृति और खेल भी जीवन का अहम हिस्सा हैं। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी

छुपी क्षमताओं को पहचानने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। उन्होंने

छात्राओं की रचनात्मकता और उत्साह की सराहना की। डीपीसी सुजाता खत्री ने बताया कि उपायुक्त

सुशील सारवान के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में

पौधारोपण, जल संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं।

इसके साथ ही चित्रकला, वाद-विवाद,

भाषण और पोस्टर बनाने जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इनसे विद्यार्थियों

में सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित होती है। विद्यालय की प्रिंसिपल

सुमन बाला, डीआईपीआरओ राकेश गौतम और अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top