Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी लोकसभा की विकास यात्रा पर आधारित है पुस्तक विरासत और विकास का संगम काशी 3.0 : गणपति यादव

पुस्तक का कवर पेज और सम्पादन गणपति

वाराणसी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा में तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रस्तुत पुस्तक विरासत और विकास का संगम काशी 3.0 का सम्पादन एवं डिजाइन करने वाले गणपति यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को आधुनिक रेलवे स्टेशन से लेकर जाम मुक्त शहर तक सब कुछ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही है।

प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी लोकसभा में विकास यात्रा को ध्यान में रखकर पुस्तक लाई गई है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के निर्देशानुसार इस पुस्तक का उन्होंने सम्पादन एवं डिजाइन किया है। पुस्तक को अंतिम रूप देकर प्रकाशन हेतु नई दिल्ली भेजा गया है।

विरासत और विकास का संगम काशी 3.0 पुस्तक के बारे में भाजपा के प्रकाशन विभाग (वाराणसी) के सह संयोजक गणपति यादव ने बताया कि करीब दो माह से इस पुस्तक के संकलन में लगे थे। कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को उन्होंने पुस्तक में शामिल करने का प्रयास किया। पुस्तक की रचनात्मक भूमिका को देखते हुए सर्वाधिक लोकप्रिय विकास कार्य को पुस्तक में सबसे पहले जोड़ा गया और इसी तरह क्रमशः सभी विकास कार्यों को पुस्तक में संजोया गया है।

वाराणसी में विकास कार्यों के 21 बिंदुओं को पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। पुस्तक के कवर पेज को लेकर एक सप्ताह तक मंथन किया गया और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक फोटो लगाकर कवर पेज तैयार हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल को महत्व देती पुस्तक में वाराणसी की जनता के लिए विकास के बिंदुओं में वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, भारत के पहले सार्वजनिक रोपवे, नए फ्लाईओवर, नए रेलवे ओवर ब्रिज, ड्रोन उड़ाती दीदी, शंकरा नेत्र अस्पताल, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, एकता मॉल, अंडर ग्राउंड टनल, ग्रामीण डिजिटल पुस्तकालय जैसी उपलब्धियों का विवरण प्रकाशित हुआ है। पुस्तक लोगों को बेहद रुचिकर एवं विकास पूर्ण स्वरूप में पसंद आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top