BUSINESS

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 24 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 194-204 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ के लोगो का प्रतिकात्‍मक चित्र

मुंबई, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 24 सितंबर को खुलेगा। इसमें निवेश करने के लिए निवेशक 26 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 194–204 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि उसका आईपीओ 26 सितंबर को बंद होगा। 504 करोड़ रुपये का यह सार्वजनिक प्रस्ताव 300 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 204 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इसमें निवेशक न्यूनतम 73 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 73 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए अधिकतम 14,892 रुपये का न्यूनतम निवेश आवश्यक है।

कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 102.9 करोड़ रुपये का उपयोग राजस्थान के शाहजहांपुर के घिलोथ औद्योगिक क्षेत्र में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने में करेगी। इसके अलावा 58.1 करोड़ रुपये का उपयोग आंध्र प्रदेश में मौजूदा विनिर्माण सुविधा के विस्तार के लिए करेगी, जबकि 70 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान या पूर्व-भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top