Chhattisgarh

कोरबा : तनेरा गांव में लोनर हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

कोरबा : तनेरा गांव में लोनर हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

कोरबा, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के कटघोरा ब्लॉक के वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम तनेरा (जलके) सर्किल में शुक्रवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह लगभग 4 बजे गांव के पटेल पारा निवासी शिवराम दिशा मैदान के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उनका सामना अचानक एक लोनर (अकेले विचरण करने वाले) हाथी से हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिवराम ने हाथी को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने अपनी सूंड से उन्हें पटक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक अधिकारी अयोध्या प्रसाद सोनी, वनरक्षक सुरेश कुमार यादव और गजराज दल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल शिवराम को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल रवाना किया, जहां उनका इलाज जारी है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव और आसपास के क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है। कभी हाथियों के झुंड और कभी लोनर हाथी देर रात और तड़के ग्रामीण इलाकों में घूमते देखे जा रहे हैं। हाथियों की चिंघाड़ और लगातार बढ़ती हलचल से लोगों में भय का माहौल है। खेतों और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है।

वन विभाग ने घटना के बाद ग्रामीणों को सतर्क रहने और सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। परिक्षेत्र सहायक अधिकारी अयोध्या प्रसाद सोनी ने बताया कि गजराज दल हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगातार गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी की जानकारी लगातार साझा की जा रही है ताकि लोग समय रहते सतर्क रह सकें।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के गांव में बार-बार प्रवेश करने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोग भयभीत हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने भी कहा है कि हाथियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top