
मुरैना, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में विवाद में घिरे सबलगढ़ एसडीएम अरविन्द माहौर पर बड़ा एक्शन हुआ है। एसडीएम अरविंद माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियम विरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।इस मामले में मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने शुक्रवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं। जनसेवा में आचरण की मर्यादा से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है।
गाैरतलब है कि एसडीएम अरविंद माहौर ने युवती से फोन पर गाली-गलौज की थी। मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की शिकायत की थी। महिला ने जनसुनवाई में शिकायत के साथ एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है। वीडियो में एसडीएम अभद्र भाषा में बात करते दिख रहा है। जिसके बाद मंगलवार की शाम 6 बजे उनका ट्रांसफर मुरैना कर दिया और उनकी जगह मेघा तिवारी को नया एसडीएम बनाने का आदेश जारी किया था। विवाद में घिरे सबलगढ़ एसडीएम ने कलेक्टर अंकित अस्थाना के आदेश के बाद स्थानांतरित हाेने के बाद रात 8 बजे अपने ऑफिस पहुंचे और उन्होंने आनन-फानन में 6 पटवारियों के ट्रांसफर कर दिए। जिनमें कुछ पटवारी ऐसे हैं, जिनके स्थानांतरण कुछ समय पहले ही कलेक्टर ने किए थे लेकिन वे अपनी मनचाही जगह पर जाना चाहते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
