
उत्तरकाशी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) हर्षिल -धराली क्षेत्र में बीते महीने आई आपदा से एक माह तक गंगोत्री हाईवे बाधित रहीं। इससे किसानों की सेब की फसल बागानों में अटक गई और समय से बाजार तक नहीं पहुंच पाई। परिणामस्वरूप किसानों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शुक्रवार को स्थानीय काश्तकारों ने झाला के कोल्ड स्टोरेज परिसर में युवक मंगल दल के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हुए और सेब को सरकार द्वारा 2013 की तर्ज पर उचित दाम पर खरीदने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि वर्ष
2013 में केदारनाथ और गंगाघाटी में आपदा के दौरान तत्कालीन सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए सेब ₹13 प्रति किलो समर्थ मूल्य घोषित किया था। इस बार भी आपदा की स्थिति में सरकार को तत्काल ठोस निर्णय लेकर किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
बाहरी व्यापारी इस अवसर का गलत फायदा उठाकर किसानों से औने-पौने दाम पर माल खरीदने लगे हैं, जिससे किसान और संकट में हैं।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार शीघ्र ही सेब खरीद की घोषणा नहीं करती है तो दिनांक 21 सितंबर से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, झाला पुल के पास चक्का जाम कर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर अभिषेक रौतेला ग्राम प्रधान झाला, सोनम रौतेला जसपुर, प्रकाश रौतेला झाला, उदय रौतेला, जगवीर राणा, राजेश रौतेला, हरिश्चंद्र रौतेला मौजूद रहे है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
