
श्रीनगर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया।
एक्स पर एक पोस्ट में उपराज्यपाल कार्यालय ने लिखा कि हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को उपराज्यपाल ने संबोधित किया और भारतीय भाषाओं में एकता विषय पर भाषा प्रेमियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। भारत की भाषाई विविधता भारत की उत्कृष्टता का प्रतीक है।
उपराज्यपाल ने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों और विचारों की विविधता के बावजूद चेतना के स्तर पर हम सब एक हैं। हमें राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक विचार, एक उद्देश्य और एक साझा भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हमारा प्रयास विभिन्न भाषाई पृष्ठभूमि के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना होना चाहिए जिसमें हिंदी एक आवश्यक सेतु का काम करे।
उपराज्यपाल ने कहा कि हमारे समाज की विविधता, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता सैकड़ों भाषाओं और बोलियों के माध्यम से अभिव्यक्त होती है। हमें सभी भारतीय भाषाओं में निहित एकता को समझना होगा, उन्हें सीखना होगा और भाषाई एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास करने होंगे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
