WORLD

ताइवान काे चीन से अलग करने की याेजना काे बलपूर्वक करेंगे विफलः डोंग जुन

चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन

बीजिंग, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । चीन ने दोहराया है कि ताइवान उसका अभिन्न हिस्सा है और इस सिलसिले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप काे विफल करने के लिए वह प्रतिबद्ध है।

चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन ने गुरुवार को यहां आयोजित 12वें बीजिंग जियांगशान फोरम के उद्घाटन समारोह के दौरान यह बात कही। उन्हाेंने कहा कि ऐतिहासिक और कानूनी तथ्य यह है कि ताइवान चीन का हिस्सा है और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बलपूर्वक विफल करने के लिए हमेशा तैयार है।

डोंग ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए ताइवान के सिलसिले में कहा, 2025 ताइवान की पुनर्प्राप्ति की 80वीं वर्षगांठ है और ताइवान की चीन में वापसी द्वितीय विश्वयुद्ध में चीन की विजय और युद्ध के बाद की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के परिणामों का महत्वपूर्ण अंग है।

डोंग ने कहा कि पीएलए हमेशा से ही राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने वाली एक अजेय शक्ति रही है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, हम ताइवान स्वतंत्रता की किसी भी अलगाववादी योजना को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। हम इस बारे मेें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बलपूर्वक विफल करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top