RAJASTHAN

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित की जा रही हैं विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित की जा रही हैं विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित की जा रही हैं विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ

जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) की श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को मालवीय नगर जोन के वार्ड 132 में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों एवं आरआरआर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही डिज़ायर फाउंडेशन की ओर से सभी बच्चों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। नगर निगम ग्रेटर की टीम एवं पीआईयू टीम ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही विद्याधर नगर जोन के वार्ड 33 में जीवीपी पॉइंट हटाकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रंगोली बनाई गई।

झोटवाड़ा जोन के वार्ड 58 के मॉडर्न एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल, वैशाली नगर में छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 4 बिन कचरा पृथक्करण प्रणाली के बारे में समझाया गया। इसके साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्रोसेसिंग प्लांट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में सक्रिय सहयोग और सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

शनिवार को सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ स्वच्छ चौपाटी, प्लास्टिक फ्री स्ट्रीट वेंडिंग जोन अभियान साँगानेर जोन में चलाया जाएगा। साथ ही जयपुर चौपाटी, मानसरोवर, जगतपुरा एवं मसाला चौक, मालवीय नगर में स्वच्छ चौपाटी जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top