श्रीनगर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले दो दिनों में लगभग 5,500 फलों के ट्रकों को आवाजाही की अनुमति दी गई है और घाटी में पेट्रोल की कमी आज शाम तक खत्म होने की उम्मीद है।
संवाददाता से बात करते हुए कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत का काम जोरों पर है और काफी हद तक पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में लगभग 5,500 फलों के ट्रकों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। इसी तरह आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को आवाजाही की भी अनुमति दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल सहित आवश्यक वस्तुएँ आज कश्मीर पहुँच गईं और आज शाम तक यह कमी खत्म होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूँ कि वे घबराएँ नहीं क्योंकि उनके लिए सभी आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद होने से घाटी में पेट्रोल की कमी हो गई और कई फलों के ट्रक भी फँस गए थे।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
