HimachalPradesh

कलस्टर सिस्टम से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दास्त: पीटीएफ

मंडी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी से अब राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ उग्र हो गया है। आज दिन शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षा के ढांचे के विपरीत फरमान जारी किए जा रहे हैं, जिससे‌ प्रदेशभर के शिक्षकों में भारी रोष पनप रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंडी की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष बाबू राम कौंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समस्त जिला व सभी 25 खंडों की कार्यकारिणी ने हिस्सा लिया।

बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षा के ढांचे के साथ जो छेड़छाड़ की जा रही है, उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

संघ के जिलाध्यक्ष बाबू राम कौंडल ने कहा कि कलस्टर सिस्टम लागू करने के वक्त शिक्षा विभाग द्वारा तर्क दिया गया था कि इसमें सिर्फ मानव व अन्य रिसोर्स शेयर किए जाएंगे और प्राथमिक शिक्षा के प्रशासनिक ढांचे के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी लेकिन बड़े खेद की बात है कि अब शिक्षा विभाग आए दिन नए- नए फरमान जारी कर कलस्टर सिस्टम के ढांचे के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा संघ ने शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों पर टैट की शर्त थोपने पर भी नाराजगी जाहिर की और तर्क दिया कि जब शिक्षकों की नियुक्ति आरएंडपी के तहत सरकार द्वारा करवाई गई है, लेकिन अब सभी शिक्षकों पर टैट पास करने की शर्त थोपने से शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

इसके अलावा बैठक में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता बहाल न करने पर भी चिंता जाहिर कर खेलकूद प्रतियोगिता का शैड्यूल यथाशीघ्र जारी करने को आवाज बुलंद की गई। संघ ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर संघ की मांगों को अनसुना किया गया तो मंडी जिला के सभी प्राथमिक शिक्षक कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की होगी।

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, जिला मुख्य संरक्षक कांतिभूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रतन राव, महालेखाकार भीम सिंह यादव, महिला विंग की अध्यक्ष वंदना वर्मा, महासचिव प्रेम लता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बाला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top