
मंडी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नाटक शिक्षा का एक सशक्त माध्यम है। इसके द्वारा हमारी युवा पीढ़ी न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित होती है, बल्कि महाभारत जैसे महाकाव्यों के चरित्रों से भी सीख प्राप्त करती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रंगमंच को समर्पित संस्था हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी की कक्षा सातवीं एवं नवमीं की छात्राओं के साथ छाऊ लोक शैली पर आधारित एक प्रस्तुति-परक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
रंगमंच प्रशिक्षक सीमा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में छाऊ विशेषज्ञ गोविंद यादव छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। साथ ही, सीमा शर्मा के निर्देशन में महाभारत की छोटी-छोटी कहानियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ तैयार की जा रही हैं। इन प्रस्तुतियों का मंचन विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा। इसके बाद इनका मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान रंगमंच की बारिकियों के अलावा व्यक्तित्व विकास के बारे भी छात्राओं को बताया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
