
-गौ प्रेमी सेवा संघ ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन
गुरुग्राम, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम के सेक्टर-9 बसई स्थित श्रीराधा-कृष्ण गौशाला में शुक्रवार को गौ प्रेमी सेवा संघ ने गायों को छप्पन भोग खिलाकर अनोखा आयोजन किया। पितृपक्ष और एकादशी के मौके पर इस भव्य कार्यक्रम में सूखे मेवे, फल, सब्जियां, खल, लड्डू, दाल, गुड़ और हरा चारा शामिल किया गया। इस आयोजन का मकसद गौ सेवा को बढ़ावा देना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर संघ के 150 से अधिक सदस्यों ने अपनी सेवा दी। आचार्य मनीष हरि, मनीत गोयल, नरेश बंसल, राधेश्याम गोयल एवं संजय गोयल इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रहे। इस अवसर पर आचार्य मनीष हरि ने कहा कि यह आयोजन गौ सेवा और गौ संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर गौ माता की सेवा में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौमाता सडक़ों पर भटकती नहीं, बल्कि हम ही उन्हें मजबूर करते हैं। हमने गौचर भूमि पर कब्जा कर लिया है। वरिष्ठ समाजसेवी सतीश तायल ने साध्वी सविता, आचार्य रमेश एवं संघ और गौशाला के स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी को गौ सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। समाजसेवी मनीत गोयल, मोहित सिंघल एवं नरेश सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ है। इसे हर पितृपक्ष में नियमित रूप से आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। नरेश बंसल और प्रदीप बंसल ने बताया कि संघ की रोटी सेवा हर बुधवार को नियमित रूप से की जाती है। इस सेवा को सफल बनाने में विक्की के योगदान को उन्होंने सराहा। साध्वी सविता ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक हर बुधवार हरा चारा अर्पित कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। आचार्य रमेश ने संघ के सदस्यों की प्रतिबद्धता को अतुलनीय बताते हुए प्रशंसा की। समाजसेवी रविंद्र गुप्ता और अशोक भारद्वाज ने कहा कि इस पहल से अन्य गौशालाएं भी प्रेरित होंगी और गोभक्तों से उनका जुड़ाव बढ़ेगा। गणमान्य व्यक्तियों ने सरकार से अपील की कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कर सनातनी समाज की भावनाओं का सम्मान करे। सरकार को चाहिए कि गौचर भूमि से मुक्त करवा कर गौशालाओं को सौंप दें। साथ ही उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि वे इस मांग को अपनी बातचीत का विषय बनाएं।
—
(Udaipur Kiran)
