WORLD

रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

मास्काे, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । रूस में कामचटका के पूर्वी तट पर गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गयी। इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।मास्काे में स्थानीय भूभौतिकीय सस्थान ने बताया कि कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। इस बीच रूसी विज्ञान अकादमी के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की कामचटका शाखा के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार गुरुवार देर रात 12.28 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 6.58 बजे) आया। इसका केंद्र क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 149 किमी दूर 39 किमी की गहराई पर स्थित था।स्थानीय भूभौतिकीय सेवा के आंकड़ों के अनुसार भूंकप के बाद क्षेत्र में लगभग दस झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 के आसपास मापी गई ।कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि प्रायद्वीप के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है और निवासियों को इस बाबत सूचित किया गया है। सभी आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भूकंप के बाद अधिकारियों ने सामाजिक सुविधाओं और आवासीय भवनों का तत्काल निरीक्षण शुरू कर दिया है।सोलोदोव ने कहा कि तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 1.5 मीटर तक की लहरें उठने की आशंका है जबकि अधिक घनी आबादी वाले पेट्रोपावलोव्स्क क्षेत्र में मौसम विज्ञान अधिकारियों के अनुसार लहरें 0.1 मीटर से भी कम ऊंची होने का अनुमान है। ———-

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top