Delhi

दिल्ली के सैदुलाजाब में ‘स्वच्छता ही सेवा’ रैली में 200 से ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल

नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी जोन ने शुक्रवार को सैदुलाजाब क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए “स्वच्छता ही सेवा” रैली का आयोजन किया। इस पहल में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, स्वयंसेवक, आरडब्ल्यूए सदस्य और निगम अधिकारी शामिल रहे।

रैली की शुरुआत साकेत मेट्रो स्टेशन से हुई और इसका समापन पर्यावरण कॉम्प्लेक्स के पास हुआ। इस दौरान सामुदायिक शौचालय इकाइयों (सीटीयू) की सफाई, वृक्षारोपण और महरौली–बदरपुर रोड पर कूड़ा उठाने जैसी गतिविधियां की गईं। क्षेत्र में कूड़ा हटाने के लिए कई लोडर और मशीनें लगाई गईं। प्रतिभागियों को पर्यावरण-अनुकूल आदतों को बढ़ावा देने के लिए टी-शर्ट, कपड़े के थैले और पौधे भी वितरित किए गए।

इस मौके पर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित “सेवा पखवाड़ा” में बढ़-चढ़कर भाग लेने और अपने-अपने क्षेत्रों को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है और इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।”

कार्यक्रम में विधायक करतार सिंह तंवर, दक्षिणी ज़ोन अध्यक्ष उमेद सिंह और उपायुक्त दिलखुश मीणा भी उपस्थित रहे।

————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top