CRIME

होटल में पर्यटक बनकर ठहरे युवक-युवती से चिट्टा बरामद, दोनों गिरफ्तार

Crime

शिमला, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शिमला जिला के रोहड़ू में एक होटल में दबिश देकर यहां ठहरे युवक व युवती से मादक पदार्थ चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दिल्ली के एक युवक और अरुणाचल प्रदेश की युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6.74 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम रोहड़ू पुलिस का एक दल बाज़ार में गश्त कर रहा था। इसी दौरान शक के आधार पर एक निजी होटल के कमरे नंबर 204 में तलाशी ली गई। पुलिस को वहां से 6.74 ग्राम चिट्टा मिला। मौके पर मौजूद युवक की पहचान प्रथम गुप्ता (25) निवासी दिल्ली के रूप में हुई। वहीं युवती की पहचान रिंजिन डेमा खाम्बा (24) निवासी अरुणाचल प्रदेश के तौर पर हुई।

पुलिस ने मौके से चिट्टा कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रोहड़ू पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रोहड़ू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों के नशे की कड़ी और सप्लाई नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top