होजाई (असम), 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के होजाई जिलांतर्गत लामडिंग से चोरी गयी स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आये चोर की पहचान विश्वजीत डे के रूप में हुयी है। वह मूल रूप से लामडिंग स्थित शीतला पथ इलाके का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार होजाई के पुराना बाजार स्थित मस्जिद रोड से होजाई के ही बिट्टू डे नामक एक युवक अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ाकर सामान खरीदने गया था। युवक के बाजार के अंदर जाने के बाद ही चोर उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। टीवीएस स्कूटी (एएस-31डी-6211) की बीते 15 तारीख को चोरी हुई थी और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
होजाई से स्कूटी चोरी करके विश्वजीत ने लामडिंग स्थित शीतला पथ इलाके में अपने निवास स्थान पर छुपा दिया था। लामडिंग पुलिस ने होजाई पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत और एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज स्कूटी चोर विश्वजीत डे को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी हुई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है।
लामडिंग पुलिस ने स्कूटी समेत चोर को होजाई पुलिस को सौंप दिया है। होजाई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
