मालदा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मानिकचक थाना क्षेत्र के भूतनी द्वीप स्थित गौरांगटला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मचान पर सोते समय डेढ़ साल का एक बच्चा बिस्तर से लुढ़ककर जमे पानी में डूब गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से भूतनी इलाके का बड़ा हिस्सा बांध टूटने के कारण जलमग्न है। बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने घरों के भीतर ही पानी के ऊपर मचान बनाकर शरण लिया है। इसी मचान पर पूरा परिवार सोया हुआ था। गुरुवार देर रात जब मां-बाप जागे तो बच्चा सो रहा था, लेकिन नींद में ही अचानक वह बिस्तर से लुढ़ककर पानी में जा गिरा।
परिजनों ने तत्काल बच्चे को निकटस्थ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक बच्चे की मां सीमा ने बताया कि वह पास की दुकान पर गई थीं और लौटकर देखा कि उनका बच्चा पानी में गिर चुका है। परिवार का आरोप है कि पश्चिम रतनपुर का बांध टूटने से मानिकचक ब्लॉक के हीरानंदपुर पंचायत के उत्तर नंदीटोला गांव में पानी घुसा है और यही हादसे की मुख्य वजह बनी।
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं हाल के दिनों में बार-बार सामने आ रही हैं। इससे पहले दो अगस्त को बिड़ाटी में घर में जमा पानी के कारण पांच महीने के शिशु की मौत हुई थी। वहीं, दक्षिण 24 परगना के महेशतला में भी इसी तरह पानी में डूबने से एक युवक की मौत हुई थी। उस समय स्थानीय लोगों ने खराब नालियों और निकासी व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया था।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जलनिकासी की व्यवस्था नहीं सुधरती, तब तक ऐसी त्रासदी बार-बार दोहराई जाती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
