नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मुठभेड़ के बाद फरार अपराधी गुड्डू को गिरफ्तार किया है।
उत्तर पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि 18 सितंबर की रात करीब 1 बजे स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि फरार अपराधी गुड्डू इलाके में आने वाला है। सूचना काे पुख्ता कर पुलिस टीम ने कुड़ा खत्ता, एयू ब्लॉक, मुनाक नहर के पास जाल बिछाया। इस दौरान संदिग्ध युवक को सीए ब्लॉक झुग्गियों से आते देखा गया। मुखबिर ने उसकी पहचान गुड्डू के रूप में की।
पुलिस की तरफ से आत्मसर्पण करने को कहे जाने पर आरोपित ने भागने की कोशिश की और देसी कट्टा निकाल कर पुलिस पर फायर कर दिया। गोली हेड कांस्टेबल नारसी राम की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद भी आरोपित नहीं माना तो हेड कांस्टेबल सत्य नरेंदर ने आरोपित के पैर पर गोली मारी। गोली लगते ही गुड्डू गिर पड़ा और मौके से हथियार बरामद कर लिया गया।
घायल आरोपित को अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में गुड्डू ने शालीमार बाग इलाके में हाल ही में हुई हत्या में शामिल होने की बात कबूल की।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
