CRIME

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पाक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पट्टी कोतवाली अंतर्गत पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गुरूवार रात दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपित युवक के पैर में गोली लगी है जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले जाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि बुधवार को दुष्कर्म व पास्को एक्ट के अंतर्गत पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा कोतवाली कट्टी में दर्ज किया गया था। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्वेक्षण में थाना पट्टी पुलिस द्वारा जगदीशपुर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी के अभियोग से संबंधित अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित शातिर अभियुक्त कुंदन पुत्र रामचंद्र निवासी गोपालपुर ठनेपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के दायें पैर में गोली लगी।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top