Uttar Pradesh

अज्ञात वाहन की टक्कर से सिपाही की मौत, पुलिस जुटी जांच में

फोटो - म्रतक सिपाही की

औरैया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में तैनात एक सिपाही की शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे। घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के हमराही सिपाही जितेंद्र पुत्र फौरन सिंह निवासी आनंदा गढ़ी थाना नौहझील, जिला मथुरा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे छुट्टी पर अपने घर जाने के लिए कमरे से निकले थे। वे अपनी बाइक से दिबियापुर रोड की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सहकर्मी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

सिपाही जितेंद्र की असमय मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। सहकर्मियों का कहना है कि वे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। उनकी अचानक मौत से साथी पुलिसकर्मी और अधिकारी गहरे सदमे में हैं। विभागीय अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top