RAJASTHAN

राजस्थान में मानसून विदाई से पहले बदला मौसम, पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार

बारिश फाइल फोटो

जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मानसून की विदाई प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिज़ाज बदल गया है। विशेषज्ञों के अनुसार यह विक्षोभ फिलहाल बहुत प्रबल स्थिति में नहीं है, फिर भी इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इन इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। भरतपुर जिले के भुसावर में सर्वाधिक 38 मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं, चुरू में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य में हवा में नमी की मात्रा 59 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई, जिससे उमस और बढ़ गई। प्रदेशभर में अलग-अलग शहरों का न्यूनतम तापमान भी दर्ज किया गया। अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 26.5 डिग्री, नागौर में 23.7 डिग्री और दौसा में 29.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र, जयपुर ने 19 सितंबर के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 22 सितंबर के बीच इन जिलों में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सामान्यत: मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से ही मानसून की वापसी आरंभ हो गई थी। उन्होंने बताया कि मानसून के लौटने के बावजूद कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश जिलों में हालांकि मौसम शुष्क बना रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top