WORLD

दक्षिण लेबनान में इजराइल ने हिज्बुल्लाह ठिकानों पर किए हवाई हमले

बेइरूत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । इजराइल ने गुरुवार को दक्षिण लेबनान में हिज्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर ताजा हवाई हमले किए। इजराइल का कहना है कि ये हमले संगठन को सीमा क्षेत्र में दोबारा खड़ा होने से रोकने के लिए किए गए।

इजराइली सेना ने पुष्टि की कि “कार्रवाइयां जारी हैं” और पांच गांवों के निवासियों को खाली करने की चेतावनी दी गई है। सेना ने कहा कि यह कार्रवाई हिज्बुल्लाह की “गैरकानूनी कोशिशों” के जवाब में की गई है। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए के अनुसार हमलों में भौतिक नुकसान हुआ है।

यह तनाव ऐसे समय में बढ़ा है जब अमेरिका की मध्यस्थता से पिछले नवंबर में लेबनान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम हुआ था। गाजा युद्ध से शुरू हुई इस लड़ाई के बाद से इजराइल बीच-बीच में हिज्बुल्लाह ठिकानों को निशाना बनाता रहा है।

लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने कहा है कि इजराइल की ओर से निकासी की चेतावनी अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों के खिलाफ है। उन्होंने दोहराया कि लेबनानी सरकार संघर्ष रोकने और 2006 के युद्ध को खत्म करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1701 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेबनानी सेना ने भी चेतावनी दी कि इजराइल के लगातार हमले और उल्लंघन उसके दक्षिण में तैनाती को प्रभावित कर सकते हैं और हिज्बुल्लाह को लिटानी नदी के दक्षिण से हटाने की योजना में बाधा डाल सकते हैं।

इधर, हिज्बुल्लाह के सांसद हसन फदलल्लाह ने इजराइल को “आतंकवाद” का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह सब साबित करता है कि इजराइली हमलों पर कोई अंतरराष्ट्रीय या कूटनीतिक गारंटी काम नहीं करती।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top