Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री शुक्रवार को रीवा के त्योंथर में 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

– निवेशकों को प्रदान करेंगे भूमि आवंटन पत्र

भोपाल, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार, 19 सितम्बर को रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट में निवेशक उद्यमियों से चर्चा कर औद्योगिक क्षेत्र घूमा में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को भूमि आवंटन-पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही 162 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के 5 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम द्वारा 124 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र, लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.6 किलोमीटर लंबाई के पहुंच मार्ग, ग्राम कठौती मझगवां से चौहान बस्ती तक 3.5 किलोमीटर की सड़क, ग्राम चिल्ला से त्योंथर मार्ग पर टमस नदी में मीर बहरी घाट पर पुल निर्माण, ग्राम मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किलोमीटर लम्बाई के पहुंच मार्ग का शिलान्यास करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top