WORLD

ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से फेड गवर्नर लिसा कुक को हटाने का आदेश मांगा

वॉशिंगटन, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से फेडरल रिज़र्व की बोर्ड गवर्नर लिसा कुक को हटाने के लिए आपातकालीन आदेश की मांग की। यह कदम अपील अदालत द्वारा कुक को हटाने से इनकार करने के बाद उठाया गया है।

ट्रंप की यह कोशिश फेड के सात सदस्यीय बोर्ड को नया आकार देने और उसकी स्वतंत्रता पर चोट करने का प्रयास मानी जा रही है। 112 साल के इतिहास में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने कभी भी मौजूदा फेड गवर्नर को नहीं हटाया है।

कुक, जिन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था, ने साफ कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगी और ट्रंप के दबाव में नहीं आएंगी। उनके वकील एबी लोवेल ने भी कहा कि कुक अपनी सीनेट-स्वीकृत संवैधानिक जिम्मेदारियों को निभाती रहेंगी।

ट्रंप ने 25 अगस्त को कुक को बर्खास्त करने का आदेश दिया था, लेकिन एक संघीय जज ने इस फैसले को अवैध बताते हुए उन्हें फिर से पद पर बहाल कर दिया। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि कुक ने 2021 में दो अलग-अलग संपत्तियों को “प्राइमरी रेजिडेंस” बताकर मॉर्गेज फ्रॉड किया। हालांकि दस्तावेज़ों से पता चलता है कि कुक ने एक संपत्ति को “वेकशन होम” और “सेकेंड होम” के रूप में ही दर्ज कराया था।

जिला जज जिया कॉब ने कहा कि फेड गवर्नरों को केवल “दुराचार” के आधार पर ही हटाया जा सकता है और कुक पर लगे आरोप उनके पद ग्रहण करने से पहले के हैं।

ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स पहले अस्थायी आदेश जारी कर कुक को बोर्ड से हटाए और उसके बाद पूरा न्यायालय मामले की सुनवाई करते हुए स्थायी आदेश जारी करे।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top