Jharkhand

पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर होगी कडी कार्रवाई : डीसी

संबोधित करते डीसी

दुमका, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त (डीसी) अभिजीत सिन्हा ने किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सिविल सोसाइटी और पूजा समिति सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में बन रहे पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि पंडाल निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बने और सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें।

उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियां विसर्जन की तिथि प्रशासन को जरूर दें एवं अपने वोलेंटियर को आईडी कार्ड, टी-शर्ट और टोपी उपलब्ध कराएं। डीसी ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारित किया जाएगा, अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिह्नित किए जाएंग। थाना क्षेत्र में पूजा समितियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। ताकि सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्‍होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क कर आवश्यक जानकारी ली जा सकेगी।

विसर्जन स्थल पर रहें मेडिकल टीम फर्स्ट एड सुविधा के साथ उपस्थित

डीसी ने निर्देश दिया कि विसर्जन निश्चित रूट और समय पर ही किया जाए, विसर्जन स्थल पर मेडिकल टीम फर्स्ट एड सुविधा के साथ उपस्थित रहें।कहा कि किसी भी परिस्थिति में सड़क पर पंडाल नहीं बनाने एवं आम जनों का आवागमन बाधित नहीं हो। साथ ही सभी पंडाल संबंधित पदाधिकारी से फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करें। कहा कि मूर्ति विसर्जन से पूर्व बिजली तारों की सुरक्षा जांच भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जबकि डांडिया नाइट का आयोजन केवल प्रशासनिक अनुमति प्राप्त करने के बाद किया जा सकेगा, लेकिन उसमें भी डीजे का प्रयोग नहीं होगा।

डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल टीम की तैनाती होगी। डीसी ने कहा कि सिविल सर्जन निजी अस्पतालों को भी खुले रखने के लिए अपने स्तर से निदेशित करें। पंडालों की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस के संपर्क नंबर पूजा समितियों और सिविल सोसाइटी को उपलब्ध कराई जाए। ताकि विशेष परिस्थिति में तुरंत सूचना का आदान-प्रदान हो सके। डीसी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 229 पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। उन्‍होंने संबंधित पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए अपनी टीम को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया।

बैठक में एसपी, एसी, डीटीओ, एसडीएम, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, पूजा समितियों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top