Uttar Pradesh

हाइवे पर अनाधिकृत रूप से चल रहे 22 ई रिक्शा व ई ऑटो सीज, 47 का चालान

मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह के निर्देश पर अनाधिकृत रूप से संचालित ई-रिक्शा और ई-ऑटो के विरूद्ध कार्रवाई करते एआरटीओ।

मुरादाबाद, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद मंडल के मण्डलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्टेट हाइवे व नेशनल हाइवे पर अनाधिकृत रूप से संचालित ई-रिक्शा और ई-ऑटो के विरूद्ध गुरुवार को ई-रिक्शा व ई-ऑटो के विरूद्ध 22 वाहनों को विभिन्न थानों में निरूद्ध किया जा चुका है एवं 47 वाहनों का चालान किया गया है।

इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने बताया कि अगर भविष्य में कोई भी ई-रिक्शा/ई-ऑटो को हाइवे पर चलाने की वजह से 5 बार से अधिक चालान पाया जाता है तो उनके विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने ई-रिक्शा/ई-ऑटो चालकों को भी अवगत कराया है कि हाईवे पर संचालन के कारण घटित दुर्घटनाओं में अधिकाधिक मृत्यु हो रही है। उन्होंने जनपद के यात्रियों से भी अपील की है कि वे भी हाइवे पर ऐसे वाहनों से यात्रा करने से बचें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top