Jharkhand

व्‍यापारियों का साथ मिला तो करेंगे हर समस्‍याओं का समाधान : तुलसी

बैठक पदयात्रा में शाम‍िल तुलसी पटेल समेत अन्‍य

रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । टीम तुलसी पटेल ने झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर गुरुवार को अपर बाजार में पदयात्रा की।

इस दौरान टीम ने नार्थ मार्केट रोड, जालान रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट और सेवा सदन रोड सहित कई इलाकों में व्यापारियों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। टीम ने कोकर का भी दौरा किया। इसके साथ ही टीम ने अग्रसेन भवन में विभिन्न सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक की। टीम में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुलसी पटेल ने व्यायपारियों को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें समर्थन मिला तो वे व्यवसायियों की हर छोटी-बडी समस्याओं को प्राथमिकता से उठाकर, प्रशासनिक स्तर पर समाधान सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम पारदर्शिता, संवाद और समर्पण के साथ काम करेगी और चेंबर को नवाचार आधारित संस्था बनाएगी। अग्रसेन भवन में बैठक के दौरान मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने टीम का परिचय कराया और समर्थन की अपील की। व्यापारियों ने टीम तुलसी पटेल का स्वागत किया और चुनाव में समर्थन देने का भरोसा जताया।

पदयात्रा के दौरान पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, अंचल किंगर, ओम प्रकाश अग्रवाल, मनोज चौधरी सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय सहित कई सदस्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top