
उज्जैन, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने बुधवार-गुरूवार देर रात को जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में शहर और देहात के सभी थानों की टीमें शामिल रहीं। रात 11 बजे से लेकर रात 1 बजे तक चली इस कार्रवाई में होटलों, लॉज, धर्मशालाओं, बैंक-एटीएम और धार्मिक स्थलों की जांच के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 300 से ज्यादा होटल, लॉज और धर्मशालाओं का अचानक निरीक्षण किया गया। यहां ठहरे हुए यात्रियों की पहचान और रजिस्टरों की जांच कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बिना वैध पहचान के नहीं ठहरा हो। रातभर की इस कार्रवाई के दौरान शहर और देहात के संवेदनशील व सुनसान इलाकों में भी पुलिस ने गश्त की। मौके पर मौजूद 100 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई और थानों में बुलाकर गहन पूछताछ की गई।
रामघाट पर की गई जांच
महाकाल थाना पुलिस ने रामघाट और शिप्रा नदी तट सहित आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती। रात में मौजूद लोगों को पानी के गहरे हिस्से से दूर रहने और सतर्क रहने की समझाइश दी गई। अभियान के दौरान विभिन्न अहातों और सार्वजनिक स्थलों पर भी पहचान पत्रों की जांच और संदिग्धों की तलाशी की गई। जिलेभर में संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त 400 से अधिक अपराधियों की गतिविधियों की सघन निगरानी की गई। इसके अलावा धार्मिक स्थलों, बैंक और एटीएम का भी निरीक्षण किया गया। इन स्थानों पर मौजूद सुरक्षा गार्डों और प्रबंधन को भी जरूरी निर्देश दिए गए।
जहरीली शराब के साथ बदमाश पकड़ाया
थाना नानाखेड़ा पुलिस ने मालनवासा निवासी अर्जुन राठौर और मारुति नगर निवासी लक्ष्मण सिंह को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए पकड़ा। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई। भैरवगढ़ पुलिस ने गणेश नगर निवासी विशाल वर्मा को 15 लीटर कच्ची जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा नीलगंगा, खाचरोद, तराना और कायथा थानों में कुल 9 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
