Madhya Pradesh

सिवनीः तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने के गहने तथा नगद 4000 रूपये किये गये बरामद

Seoni: One person died due to old enmity, seven accused sent to jail

सिवनी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कान्हीवाडा पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भोमा में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपित अफरोज एवं आमिर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं इस घटना में सहयोगी एक अपचारी बालक को बाल सुधारालय भेजा गया है।

कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष पन्द्रे ने गुरूवार को जानकारी दी कि 10 सितंबर को बाजार चौक रोड भोमा निवासी इमरान अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार सहित 09 सितंबर ो घर में ताला लगाकर अपने साढू के बीसवें के कार्यक्रम में भीमगढ चला गया था। 10 सितंबर को करीब 3.30 बजे घर वापस आकर देखा तो सामने दरवाजे का ताला टूटा था, अंदर का सामान बिखरा पडा था तथा आलमारी में रखे पत्नी व सास के जेवर और नगद रूपये नही थे, किसी अज्ञात व्यक्ति ने मकान का ताला तोडकर अंदर घुसकर आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर तथा नगद 25000 रूपये चोरी कर ले गया है। रिर्पोट पर पुलिस ने घटनास्थल का एफ.एस.एल. के माध्यम से बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किया।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की विवेचना में आये तकनीकि साक्ष्य के आधार पर गुरुवार को संदेही अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी (20) पुत्र सलीम खान निवासी हड्डी गोदाम सिवनी, आमिर (21) पुत्र सफिक खान निवासी अशोक वार्ड बुधवारी बाजार सिवनी एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष विधिवत पूछताछ की गई । बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त तीनों ने फरियादी इमरान अंसारी के घर में घुसकर आलमारी तोड़कर सोने व चांदी के गहने तथा नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार कर कुछ सोने के गहने हड्डी गोदाम कालोनी के पीछे की तरफ खाली जगह पर छिपाकर रखना व चलकर बरामद करा देना बताये तथा शेष माल एक अन्य आरोपी को देना स्वीकार किया है ।

उक्त तीनों संदेहियों की सूचना के आधार पर उनके कब्जे से एक सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र मय पेंडल के, 20 नग सोने की मणी, एक एप्पल आईफोन, नगद 4000 रूपये कुल मशरूका लगभग 1,30,000 रूपये(एक लाख तीस हजार रूपये) जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस ने गुरूवार को आरोपित अफरोज एवं आमिर खान को जिला जेल भेज दिया है वहीं ंअपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड , बाल सुधारालय भेजा गया हैै।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top