Chhattisgarh

आदि सेवा पखवाड़ा और रजत जयंती वर्ष के तहत धमतरी में हुए विविध कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम की प्रस्तुति देती हुई छात्राएं।

धमतरी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी आदि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला धमतरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय परिसर में 18 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत मूकबधिर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की 94 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण तथा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक उपस्थित रहे। इसी तारतम्य में रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत एकलव्य खेल परिसर धमतरी में नगर पालिक निगम द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से सूचना स्टॉल लगाया गया, जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को प्रदान की गई।

इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा, नगर पालिक निगम धमतरी के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि तथा नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। जिले में आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top