
मुंबई 18 सितंबर ( हि. स.) । ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से तस्करी कर लाया गया 75लाख 22हजार 500रुपए का मैफेड्रन क्रिस्टल पाउडर नशीला पदार्थ बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्त के पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि विगत 9सितंबर 2025को ठाणे क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को खबर मिली थी कि राजस्थान से गुप्त रूप से ठाणे के मुंब्रा क्षेत्र में मैफेड्रॉन ड्रग क्रिस्टल पाउडर की आवक हो रही है।इसके बाद ठाणे क्राइम ब्रांच के सचिन गायकवाड़ के नेतृत्व में 9सितंबर की रात 7 बजे नासिक से ठाणे रोड पर पुराने खारीगांव टोल नाके पर वाहन क्रमांक आय एमपी 09 डीसी 908से 501.50ग्राम मैफेड्रॉन ड्रग क्रिस्टल पाउडर बरामद किया गया।इसकी कीमत 75लाख 22 हजार 500 रुपए आंकी गई है।पुलिस ने इसके बाद उक्त वाहन से मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में किशनगढ़ निवासी 35,वर्षीय सुरेश सिंह गंगासिंह तवर को गिरफ्तार किया था।इसके बाद इसके अन्य साथी जो ड्रग बिक्री में सहयोगी कुलदीप सिंह परिहार को 12 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया।जबकि इनका एक और सहयोगी तस्कर की तलाश जारी है।यह कार्यवाही ठाणे पुलिस उप आयुक्त क्राइम ब्रांच के अमरसिंह जाधव सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागड़े और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्ग दर्शन में की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
