
रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पिछले साढ़े पांच वर्षों में झारखंड ने विकास और सामाजिक न्याय के नए आयाम गढ़े हैं।
उन्होंने भाजपा नेताओं के आरोपों को तथ्यहीन और जनता का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क, पेयजल और युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं पर ठोस पहल हुई है।
पांडेय ने कहा कि भाजपा जिस जंगलराज की बात करती है, वह दरअसल उनके 19 साल के शासन की देन थी। मौजूदा सरकार ने कानून-व्यवस्था मजबूत की, उग्रवाद पर निर्णायक प्रहार किया और निवेश के लिए सुरक्षित माहौल बनाया। सूर्या हांसदा प्रकरण के बाबात पांडेय ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है, लेकिन भाजपा इसे राजनीतिक लाभ के लिए भुना रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और राज्यों की हिस्सेदारी में कटौती की जा रही है।
वहीं, राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले प्रोत्साहन, सर्वजन पेंशन और फेलोशिप जैसी योजनाओं से हजारों परिवारों को लाभ पहुंचाया है।
पांडेय ने कहा कि भाजपा को बार-बार जनता ने चुनाव में जवाब दिया है, लेकिन उसकी आंखें नहीं खुल रही हैं। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड अब स्वर्णिम सफर पर निकल चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
