Jharkhand

झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

Photo
Photo

बोकारो, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड सशस्त्र पुलिस-4 बोकारो में गुरुवार को क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप-महानिरीक्षक (सीआईडी), रांची चन्दन कुमार झा उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों का हथियार संचालन में दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के व्यवस्थित आयोजन के लिए संगठन सचिव-सह-समादेष्टा शम्भु कुमार सिंह (भापुसे), झासपु-4 एवं राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल की सराहना की और बधाई दी।

अपने स्वागत भाषण में शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता 21 सितंबर तक वाहिनी के फायरिंग बट पर चलेगी। इसमें 5.56 एमएम इंसास राइफल, 9 एमएम पिस्टल /.380 रिवॉल्वर और 9 एमएम कार्बाइन से विभिन्न पोजीशनों में प्रतियोगिता कराई जाएगी।

प्रतियोगिता में 19 टीमें और 301 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें जैप, आईआरबी, एसआईआरबी, एसआईएसएफ, झारखंड जगुआर, सीआईडी, रेल जमशेदपुर की टीमें शामिल हैं। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय पुलिस प्रतियोगिता-2025 में हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर झासपु-4 और राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के लगभग हजारों पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। प्रतियोगिता का समापन समारोह 21 सितंबर को होगा।

मौके पर डीआईजी अमित कुमार सिंह (सीआरपीएफ), सेवानिवृत्त डीआईजी जितेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह सहित विभिन्न सुरक्षा बल और पुलिस विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top