
मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के तिलाव चौकी अंतर्गत तिलाव गांव में गुरुवार को किन्नरों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने छह किन्नरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी परिसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और आरोपितों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाज़ी करने लगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि ये किन्नर आए दिन गांव में पहुंचकर महिलाओं को डराते-धमकाते हैं और उनके गहने व नकदी जबरन छीन लेते हैं। कई बार महिलाओं के कानों की बाली, नाक की नथिया और घर की नकदी छीनी गई। विरोध करने पर किन्नर कपड़े उतारकर अशोभनीय हरकतें करने लगते हैं, जिससे गांव की महिलाएं और बच्चे भय के माहौल में जी रहे हैं।
ग्रामीण अनिल पटेल, अवनीश पटेल, पप्पू कुमार त्रिपाठी, बद्री प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि किन्नरों को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उनका उत्पात कम होने के बजाय लगातार बढ़ता गया। गुरुवार को जब उन्होंने फिर से हंगामा मचाया तो ग्रामीण एकजुट होकर उन्हें पकड़कर तिलाव चौकी ले आए।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ लालगंज अशोक सिंह, थाना प्रभारी लालगंज अभय कुमार सिंह, हलिया थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, जिगना थाना प्रभारी संजय सिंह और ड्रमंडगंज थाना प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिलहाल किन्नरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी लालगंज अभय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सभी आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
