RAJASTHAN

शहरी सेवा शिविरों से जरूरतमंद तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राज्य सरकार का प्रयास, आमजन को मिले त्वरित राहत

जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविर पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर त्वरित राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरी वार्डों के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित कार्य भी इन शिविरों के माध्यम से पूर्ण हो रहे हैं।

शर्मा ने गुरुवार को आदर्श नगर में रोटरी सर्किल स्थित अंबेडकर भवन सामुदायिक केन्द्र में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण कर आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में प्रदेश के नागरिक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम स्वनिधि योजना एवं सीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित होकर विशेष रूप से युवाओं का स्वरोजगार का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को कौशल विकास के अवसर प्रदान कर रही है। विश्वकर्मा योजना के माध्यम से भी रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविरों एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन प्रारंभ किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आमजन अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को इन शिविरों तक लाएं, जिससे उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सौंपे चैक

शिविर में मुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत सुरेश मीना, छोटूलाल प्रजापत, मुकेश कुमार और जयंती खत्री को चैक सौंपे। इसी प्रकार सीएम स्वनिधि योजना के तहत मोहम्मद फरीद को भी चैक सौंपा। उन्होंने खुशनुमा अंसारी व रक्खछंदा अहमद को आवासीय पट्टे, नितांत व गिरधारी को नामांतकरण तथा विभिन्न आवेदकों को जन्म, मृत्यु एवं विवाह संबंधी प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम के अंत में शर्मा ने सामुदायिक केन्द्र परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान व हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया।

इस अवसर पर नगर निगम हैरिटेज मेयर कुसुम यादव, पूर्व विधायक अशोक परनामी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top