Jammu & Kashmir

सरकारी मिडिल स्कूल खनियारा की इमारत असुरक्षित घोषित, अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य पर चिंता जताई

Government Middle School Khaniyara building declared unsafe, parents express concern over children's future

कठुआ, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा जोन लखनपुर के अधीन सरकारी मिडिल स्कूल खनियारा की इमारत को असुरक्षित घोषित करने के बाद स्कूली बच्चों के भविष्य पर चिंता जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ के बाद स्कूलों की सुरक्षा की जांच की थी, जिसमें खनियारा स्कूल की इमारत जर्जर और असुरक्षित पाई गई। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है कि स्कूल की इमारत असुरक्षित होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है इसलिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

लखनपुर शिक्षा जोन के खनियारा सरकारी मिडिल स्कूल की इमारत जर्जर होने पर विभाग द्वारा असुरक्षित घोषित कर दी गई थी जिसके बाद यहां पर कक्षाएं लगाना बंद कर दिया गया था और तब से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और घरों में बैठे हुए हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने ऐसी स्थिति में कक्षाएं लगाने के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है ओर जिससे उनके अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।

वहीं दूसरी ओर सरकार के शिक्षा सहित अन्य विभाग सरकार की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने का श्रेय लेने के लिए आए दिन बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित करके वाहवाही लूटने में लगे हैं और तो और ऐसे श्रेय लेने वाले कार्यक्रमों पर हजारों से लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि इस बार बरसात में तो जिला में बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों की इमारतें धराशायी हो गई हैं यहां अब कक्षाएं लगाना मुश्किल हो गया है जबकि उससे पहले भी ग्रामीण इलाकों के कई स्कूलों की इमारतों की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि स्कूल के लिए किराए की इमारत का प्रबंध किया जाए या पंचायत घर जैसे अन्य सार्वजनिक भवनों में स्कूल चलाया जाए और अस्थायी कक्षाओं का निर्माण करके बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top