
जम्मू, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा प्राव कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू के रेड रिबन क्लब ने अम्फल्ला स्थित होम फॉर द एज्ड एंड इंफर्म का दौरा किया। इस पहल का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया जिसकी निगरानी क्लब की संयोजक डॉ. रोज़ी बाम्बा ने की। इस अवसर पर डॉ. सुनीता, डॉ. निशा और डॉ. पूनम भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के तहत छात्र स्वयंसेवकों ने दिनभर वृद्धजनों से संवाद किया, उनके साथ समय बिताया और छोटी-छोटी दैनिक जरूरतों में सहयोग किया। उनकी इस सेवा भावना से वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान और सुकून झलकता दिखा।
इस दौरे ने छात्रों को पाठ्यक्रम से इतर समाजसेवा का व्यावहारिक अनुभव दिया और उनमें बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत किया। प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता ने मौके पर छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रेड रिबन क्लब हमेशा से सेवा, देखभाल और सामाजिक जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को संवेदनशील नागरिक बनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
